Image

Thursday, 5 June 2014

Use Multiple Gmail Accounts On The Same Browser In One Time

एक ब्राउजर में दो जीमेल एकाउन्‍ट एक ही समय में कैसे प्रयोग करें


Firefox यूजर्स के लिये।
Firefox मेन्‍यू पर क्लिक कीजिये।
अब New Private window पर क्लिक कीजिये या Ctrl+Shift+P दबाइयें।
इससे एक New Private window खुल जायेगी।
अब आप Private Browsing कर सकते हैं और एक ही समय में दो जीमेल एकाउन्‍ट का प्रयोग कर सकते हैं।

अगर हमें दो जीमेल आईडी एक ही समय में चैक करनी हों तो हमें पहली आईडी को लॉग आउट करना होगा तब दूसरी आईडी लॉगइन करनी होगी, इसमें बहुत समय लग जाता है, लेकिन एक ऐसा तरीका भी है, जिससे आप एक ही ब्राउजर में दो जीमेल एकाउन्‍ट एक ही समय में एक साथ प्रयोग कर सकते हो। आईये जानते हैं कैसे -

Google Crome यूजर्स के लिये।
Google Crome मेन्‍यू पर क्लिक कीजिये।
अब New Incognito window पर क्लिक कीजिये या Ctrl+Shift+N दबाइयें।
इससे एक New Incognito window खुल जायेगी।
अब आप Private Browsing कर सकते हैं और एक ही समय में दो जीमेल एकाउन्‍ट का प्रयोग कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment